Soha Ali Khan was fired from Paheli: बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि किसी फिल्म के लिए चुने गए एक्टर या एक्ट्रेस को अचानक ही दूसरे कलाकार से बदल दिया जाता है। कई सेलिब्रिटीज़ ने खुद बताया है कि उन्हें शुरुआत में फिल्म के लिए साइन किया गया था, लेकिन बाद में किसी और को उनकी जगह ले लिया गया। कई बार यह खबर उन्हें अचानक मिलती है, जिससे उन्हें काफी धक्का भी लगता है। ऐसा ही कुछ अनुभव सोहा अली खान के साथ भी हुआ। सैफ अली खान की बहन सोहा ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं। इसके लिए उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ दी थी, लेकिन जैसे ही शाहरुख खान उस फिल्म से जुड़े, उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।
मैशेबल से बातचीत में सोहा अली खान ने अपने शुरुआती दिनों का किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म से उन्हें बड़ी उम्मीदें थी। उस समय वह सिटीबैंक में काम कर रही थीं और अच्छी खासी सैलरी कमा रही थीं। नौकरी छोड़ने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें 17000 रेंट देना था, लेकिन उन्होंने सोचा कि फिल्मों में काम मिलने से उनका करियर बन जाएगा और वह वहीं सेटल हो जाएंगी।
फिल्म के चक्कर में छोड़ी नौकरी
सोहा ने कहा कि अमोल पालेकर उनके पास एक स्क्रिप्ट लेकर आए थे। उन्हें कुछ और फिल्मों के ऑफर भी मिले थे, जिनमें उनके भाई सैफ अली खान और मां शर्मिला टैगोर का नाम भी मददगार साबित हुआ। हालांकि, सोहा ने यह भी साफ किया कि उन्हें एक्टिंग में कभी खास दिलचस्पी नहीं थी। वह केवल चेक (कमाई) के लिए तैयार थीं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आया कि एक अच्छे एक्टर बनने के लिए किन स्किल्स की ज़रूरत होती है।
अमोल पालेकर ने बताई स्क्रिप्ट
उन्होंने आगे बताया कि अमोल पालेकर ने उनसे कहा था कि अगर वह फिल्म करना चाहती हैं तो उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी होगी। सोहा मान गईं और बैंक की नौकरी छोड़ दी। लेकिन बाद में पता चला कि फिल्म की शूटिंग शुरू न होने का मतलब यह भी है कि उनका रोल पक्का नहीं है। यह बात उन्हें उस समय समझ नहीं आई और इसी वजह से उनका फिल्म से जुड़ने का सपना अधूरा रह गया।
शाहरुख खान को लिया और सोहा को बाहर किया
सोहा ने आगे बताया कि कुछ समय बाद अमोल पालेकर ने उन्हें फोन किया और कहा कि फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट किया गया है। यह सुनकर सोहा ने खुशी जताई और कहा, “वाह, शानदार।” लेकिन अमोल जी ने तुरंत समझाया, “नहीं, तुम गलत समझ रही हो। इसका मतलब है कि अब तुम वह किरदार नहीं निभाओगी, कोई और करेगा।”
सोहा ने कहा, “यह सुनकर मुझे बड़ा झटका लगा। मैंने सोचा—आउच! अब मैं क्या करूंगी? मेरा रेंट कैसे भरूंगी?”
सोहा जिस फिल्म की बात कर रही है वह पहली है। रानी मुखर्जी ने उन्हें रिप्लेस किया था ।
यह भी पढ़े:History of Gulab Jamun: न गुलाब है न जामुन फिर क्यों नाम पड़ा गुलाब जामुन? जानें रहस्य
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए