Meaning of 91 in Mobile Number: 91 से क्यों होती है भारतीय नंबरों की शुरुआत, बताता है भारत की पहचान

Meaning of 91 in Mobile Number: आप सब ने कभी न कभी गौर किया होगा कि भारत के हर मोबाइल नंबर की शुरुआत +91 से होती है? चाहे विदेश में कॉल करनी हो या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना हो, नंबर से पहले यह कोड डालना जरूरी होता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर यह +91 क्यों है और इसका असली मतलब क्या है?

आइए जानते हैं।

असल में +91 भारत का इंटरनेशनल कॉलिंग कोड (Country Code) है। यह कोई यूं ही चुना गया नंबर नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) ने इसे तय किया है। ITU, United Nations की एक एजेंसी है, जो पूरी दुनिया में टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम को व्यवस्थित करती है।

जिस तरह हर घर का एक पता होता है, उसी तरह हर देश का एक यूनिक कोड होता है जिससे कंट्री कोड कहते है। जब भी किसी देश से बाहर कॉल करनी हो, तो सबसे पहले उस देश का कंट्री कोड डायल करना पड़ता है। यही वजह है कि भारत से जुड़े हर फोन नंबर के आगे +91 लगाया जाता है।

भारत का कोड 91 क्यों?

ITU ने पूरी दुनिया को 9 अलग-अलग zone में बांटा है। भारत 9वें जोन में आता है। इसी कारण भारत के कोड का पहला अंक 9 रखा गया। इसके बाद पहचान के लिए इसमें 1 जोड़ा गया, और इस तरह भारत का कोड बन गया +91।

भारत के पड़ोसी देशों के भी इसी जोन में अलग-अलग कोड हैं। जैसे—

पाकिस्तान: +92

अफगानिस्तान: +93

श्रीलंका: +94

यानी एक ही जोन के देशों को पास-पास के कोड दिए गए हैं, ताकि उन्हें आसानी से अलग पहचाना जा सके।

सिर्फ +91 ही नहीं, बल्कि आपके मोबाइल नंबर के हर हिस्से का एक महत्व है। उदाहरण के लिए, अगर आपका नंबर है:

‪+91 98765-43210‬

+91 → भारत का कंट्री कोड

98 → एक्सेस कोड

765 → प्रोवाइडर कोड (जैसे Airtel, Jio, Vi आदि)

43210 → सब्सक्राइबर कोड (यानी आपका यूनिक पर्सनल नंबर)

इस तरह, +91 सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि भारत की वैश्विक पहचान है। जब भी विदेश से कोई भारत में कॉल करता है, तो यही कोड कॉल को सही जगह तक पहुँचाता है। इसे हटाकर कॉल करना संभव ही नहीं है।

यह भी पढ़े:Places to visit in Delhi: दिल वालों की दिल्ली…बजट में दिलवाए सुकून का एहसास; लिस्ट में पढ़ें यह 5 जगह

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment