How to remove rat from home:कुतर-कुतर कर चूहे खा गए किताबें और कपड़े? सिर्फ 5 रुपये में दूर होगी आपकी ये परेशानी

How to remove rat from home: क्या आप सब भी अपने घरों में चूहों के आतंक से परेशान है। चूहे न केवल सामान को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियों को भी आगमन देते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की तरकीब अपनाते हैं लेकिन फिर भी चूहों को भगाने में नाकाम रहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर चूहों को हमेशा के लिए अपने घर से रफा दफा कर सकते हैं।

पुदीना तेल

चूहे को पुदीने की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती। बाजार में आसानी से मिलने वाला पुदीना तेल आपकी समस्या को आसानी से मिटा सकता है केवल ₹5 की कीमत में मिलने वाला यह तेल चूहे को 500 मीटर तक दूर भगा देता है। आपको बस हुई पर पुदीना तेल डालकर दरारें और कोनों में रखना है जिससे चूहे खुद ही भाग जाएंगे।

कपूर और लॉन्ग

घर में इस्तेमाल होने वाला कपूर और लॉन्ग भी चूहों को दूर भगाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है । इन्हें छोटे कपड़े में बांध कर उस जगह पर रखते हैं जहां अक्सर चूहे दिखाई देते हैं। इसकी गंध चूहों को सांस लेने में दिक्कत देती है ।

बेकिंग सोड़ा

बेकिंग सोडा को आटे और शक्कर में मिलाकर चूहे के लिए रखें। यह मिश्रण उनके लिए हानिकारक होता है।

लहसुन

लहसुन की तीखी गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। आप कुछ लहसुन की कलियां घर के उन कोनों में रख दें जहां चूहे अक्सर आते जाते हैं। इससे वह जगह उस जगह को छोड़ देंगे। अगर चाहे तो लहसुन का पेस्ट बनाकर उसमें राई भिगोकर भी रख सकते हैं यह तरीका लंबे समय तक असर करता है।

प्याज

कटा हुआ प्याज चूहों को तुरंत भागने पर मजबूर कर देता है प्यास की तेज गंध उनके लिए असहनीय होती है।

इन घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप चूहों को आसानी सिर्फ 5 से 10 रूपयों में अपने घर से बाहर निकाल सकते हैं बिना किसी चूहे को नुकसान पहुंचाए ।

यह भी पढ़े: How To Stop Child Phone Addiction: क्या आपके भी बच्चे की आंखों पर पढ़ा फोन की लत का चश्मा, कैसे उतारें? जान लें तरीका

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment