China Victory Parade: चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार को दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के 80 साल पूरे होने पर विक्ट्री डे पर परेड निकाली गई। इस अवसर पर चीन ने अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया , इसमें हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल्स, वाईजे-21 एंटी-शिप क्रूज मिसाइल, JL-3 सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल जैसे घातक हथियार शामिल थे.
यह आयोजन बीजिंग के शहर तियानमेन चौक पर आयोजित हुआ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लाद में पुत्र और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग नजर आए । शी जिनपिंग ने सभी को बताते हुए साफ शब्दों में कहा कि चीन किसी के धमकियों से नहीं डरता इस मौके पर करीब 25 देश के बड़े नेता मंच पर मौजूद थे और इसके तुरंत बाद परेड शुरू हुई और फिर चीन ने अपनी सैन्य ताकत पूरी दुनिया को दिखाएं। चीन ने पहली बार अपने न्यूक्लियर हथियारों के साथ-साथ कई घातक हथियारों का प्रदर्शन किया लेकिन सबका ध्यान जिस हथियार ने खींचा,वह थी चीन की नई DF-5C इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल.
DF – 5C क्यों है खास?
DF-5C मिसाइल जल्द ही सेना में शामिल होने वाली है यह चीन की पुरानी DF-5 मिसाइल का नया और ज्यादा ताकतवर रूप है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह करीब 20,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
यानी धरती पर ऐसा कोई भी इलाका नहीं है जहां तक इसकी पहुंच न हो। इसके अलावा, यह एक साथ 10 वारहेड्स (धमाकेदार हथियार) ले जा सकती है। मतलब, सिर्फ एक मिसाइल से चीन एक ही समय में 10 अलग-अलग जगहों पर हमला कर सकता है। Global Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक DF-5C की रफ्तार बहुत तेज है।
यह ध्वनि की गति (Mach) से कई गुना तेज उड़ सकती है। इतनी तेज होने की वजह से दुश्मन के लिए इसे रोक पाना लगभग नामुमकिन है। इसमें लगे वारहेड्स न्यूक्लियर भी हो सकते हैं, साधारण भी और नकली (डमी) भी। यानी दुश्मन को यह तक पता नहीं चलेगा कि असली कौन सा है और नकली कौन सा।
इसके अलावा, इसमें चीन का Beidou Navigation System लगाया गया है, जो इसे बेहद सटीक निशाना लगाने में मदद करता है। चाहे टारगेट 20,000 किलोमीटर दूर हो या सिर्फ 200 किलोमीटर, DF-5C उतनी ही सही तरीके से हमला कर सकती है, जितना कोई नजदीकी मिसाइल कर सकती है।
चीन के इस मिलिट्री शो ऑफ का मकसद क्या है?
सीधे शब्दों में, DF-5C चीन की सबसे बड़ी परमाणु ताकत है। इसकी लंबी रेंज, तेज रफ्तार और कई वारहेड्स इसे दुश्मनों के लिए खतरनाक बना देते हैं। विक्ट्री डे परेड में दिखाकर चीन ने साफ कर दिया कि अब वह अपनी न्यूक्लियर शक्ति छिपाना नहीं चाहता, बल्कि दुनिया को दिखाना चाहता है और खुद को अमेरिका के विकल्प के रूप में पेश कर रहा है।
सीधे शब्दों में, DF-5C चीन की सबसे बड़ी परमाणु ताकत है। इसकी लंबी रेंज, तेज रफ्तार और कई वारहेड्स इसे दुश्मनों के लिए खतरनाक बना देते हैं। विक्ट्री डे परेड में दिखाकर चीन ने साफ कर दिया कि अब वह अपनी न्यूक्लियर शक्ति छिपाना नहीं चाहता, बल्कि दुनिया को दिखाना चाहता है और खुद को अमेरिका के विकल्प के रूप में पेश कर रहा है।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए