Aaj Ka Rashifal 11 August 2025: आज का दिन ग्रहों की चाल के लिहाज़ से खास है. शुक्र और गुरु मिथुन में, सूर्य और बुध कर्क में, केतु सिंह में, मंगल कन्या में, चंद्रमा और राहु कुंभ में तथा शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इन खगोलीय परिवर्तनों का असर हर राशि पर अलग-अलग रूप में दिखेगा—कहीं ऊर्जा में कमी तो कहीं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी. आइए जानते हैं आज आपका दिन कैसा रहने वाला है.
मेष Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
आज मन में बिना वजह डर बना रह सकता है. आय-व्यय में हलचल रहेगी, इसलिए खर्च पर नियंत्रण रखें. प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में संतुलित परिणाम मिलेंगे. कोई गंभीर संकट नहीं है, लेकिन मानसिक स्थिरता बनाए रखना जरूरी है. काले रंग की वस्तु का दान लाभकारी होगा.
वृषभ Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
कानूनी उलझनों से दूरी बनाए रखें. पिता के स्वास्थ्य पर नज़र रखें और खुद भी सतर्क रहें. नए व्यापारिक कदम फिलहाल टाल दें और किसी प्रकार का जोखिम न लें. प्रेम और संतान पक्ष ठीक रहेगा. हरी वस्तु पास रखना शुभ रहेगा.
मिथुन Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
यात्रा की योजनाएं फिलहाल रोक दें. भाग्य पर पूरी तरह भरोसा करके कोई बड़ा निर्णय न लें, वरना असुविधा हो सकती है. किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए संयम रखें. प्रेम और व्यापारिक पक्ष सकारात्मक रहेगा. मां काली को प्रणाम करते रहें.
कर्क Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. चोट या दुर्घटना की आशंका है, वाहन धीरे चलाएं. सेहत पर ध्यान दें, बाकी प्रेम और व्यापार में स्थितियां संतोषजनक रहेंगी. लाल रंग की वस्तु पास रखें और काले रंग का दान करें.
सिंह Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
अपने स्वास्थ्य और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में उतार-चढ़ाव संभव है. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा, व्यापार मध्यम गति से चलेगा. काले रंग का दान शुभ रहेगा.
कन्या Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
प्रतिद्वंदी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप बाज़ी मार लेंगे. प्रेम और स्वास्थ्य में मिश्रित परिणाम मिलेंगे. व्यापार स्थिर रहेगा. लाल रंग की वस्तु का दान करें.
तुला Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम संबंधों में बहस से बचें. विद्यार्थी मानसिक उलझन में रह सकते हैं. तनाव और भय मन को घेर सकता है. प्रेम और व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी. काले रंग का दान करें.
वृश्चिक Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
घरेलू सुख में कमी आ सकती है. संपत्ति या वाहन संबंधी कार्यों में रुकावटें संभव हैं. मां का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, खुद भी सावधान रहें. प्रेम और व्यापार में अनुकूलता रहेगी. पीली वस्तु पास रखें.
धनु Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
नाक, कान या गले से जुड़ी परेशानी हो सकती है. व्यापार में बड़ा बदलाव फिलहाल संभव नहीं. प्रेम और संतान का पक्ष बेहतर रहेगा, सेहत सामान्य रहेगी. काले रंग का दान लाभ देगा.
मकर Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
मुख रोग या मौखिक चोट की आशंका है. धन हानि से बचें और बोलचाल में संयम बरतें. प्रेम, स्वास्थ्य और व्यापार में औसत स्थिति रहेगी. हरी वस्तु पास रखें.
कुंभ Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
घबराहट और बेचैनी महसूस हो सकती है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. प्रेम और व्यापारिक स्थितियां स्थिर रहेंगी. हरी वस्तु पास रखना शुभ रहेगा.
मीन Aaj Ka Rashifal 11 August 2025:
अज्ञात भय मन को घेर सकता है. सिरदर्द या आंखों में तकलीफ संभव है. प्रेम और संतान में मध्यम सफलता मिलेगी, व्यापार सामान्य रहेगा. काले रंग का दान करें.
यह भी पढ़ें: Iran: ‘दोगला है अमेरिका और इसमें सबका बाप’, भारत पर लगा टैरिफ तो भड़क उठा ईरान; ट्रंप को लगाई फटकार
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
