Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्मतिथि से निर्धारित होता है, और इसी से उसके स्वभाव, करियर और भविष्य के कई पहलुओं का पता लगाया जा सकता है। कुछ लोग स्वभाव से बेहद संवेदनशील और प्रेममय होते हैं, जबकि कुछ जिद को अपनी पहचान बना लेते हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही मूलांक की, जिसकी लड़कियां अपने प्रेम को पाने के लिए किसी भी सीमा तक जाने से पीछे नहीं हटतीं।
मूलांक 1 से 9 के बीच होते हैं। अपना मूलांक जानने के लिए जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर एक अंक में बदलना होता है। जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 माना जाता है।
मूलांक 1 वाली लड़कियां अपने जीवनसाथी से गहरा प्रेम करती हैं। इनके लिए प्यार केवल भावना नहीं, बल्कि जीवन का अहम हिस्सा होता है। अपने प्रेम को पाने के लिए ये परिस्थितियों से जूझने, यहां तक कि परिवार से टकराने तक में संकोच नहीं करतीं।
इनमें आत्मविश्वास और प्रतिभा भरपूर होती है, जिसकी बदौलत ये अपने दम पर सफलता हासिल करती हैं। कला, साहित्य और संगीत जैसे क्षेत्रों में इनकी खास पहचान बन सकती है। इन्हें भीड़ से अलग काम करना पसंद है और कुछ नया रचने में आनंद आता है।
ये बड़ों का सम्मान करना अपनी जिम्मेदारी समझती हैं, लेकिन अगर कोई ऊंची आवाज में बात करे तो इन्हें बुरा लगना स्वाभाविक है। अपने पति की सफलता में ये पूरे दिल से साथ देती हैं और अपने माता-पिता के प्रति असीम प्रेम रखती हैं।
मूलांक 1 की लड़कियां भले ही स्वभाव से जिद्दी हों, लेकिन उनका दिल बेहद साफ और पारदर्शी होता है। ये किसी को आहत करना पसंद नहीं करतीं और अपने साथी का हर सुख-दुख में साथ निभाती हैं।
ये भी पढ़ेंः China Supports India: 50% टैरिफ से बढ़ी वैश्विक सियासत की तपिश
