US Russia News: अमेरिका और रूस के बीच कूटनीतिक तकरार एक बार फिर नए मुकाम पर पहुंच गई है. ताजा घटनाक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए दो परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बियों को “उपयुक्त क्षेत्रों” में तैनात करने का आदेश दिया है. यह कदम रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव के हालिया आक्रामक बयान के जवाब में उठाया गया है.
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने मेदवेदेव की टिप्पणी को “बेहद भड़काऊ” और “गंभीर” बताया. उन्होंने लिखा.
शब्दों की आग से परमाणु सन्नाटा बेहतर
“रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष मेदवेदेव की हालिया बयानबाज़ी को देखते हुए, मैंने दो न्यूक्लियर-सबमरीन को उन स्थानों पर तैनात करने का आदेश दिया है, जहां उनकी मौजूदगी का सामरिक असर पड़े. इस तरह की बयानबाज़ी विनाशकारी हो सकती है. उम्मीद है कि कोई दुर्भाग्यपूर्ण नतीजा नहीं निकलेगा.”
कहां से शुरू हुआ विवाद?
इस तनाव की शुरुआत कुछ दिन पहले हुई जब मेदवेदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप के खिलाफ तीखा हमला बोला. उन्होंने लिखा हम न इज़राइल हैं, न ईरान. अमेरिका का हर नया ‘अल्टीमेटम’ हमारे लिए युद्ध की धमकी है. ट्रंप को जो बाइडन की तरह ‘स्लीपी’ बनने से बचना चाहिए. मेदवेदेव के इस बयान को रूस की आधिकारिक रणनीतिक चेतावनी माना जा रहा है, क्योंकि वह राष्ट्रपति पुतिन के करीबी माने जाते हैं और अक्सर रूस की आक्रामक विदेश नीति का मुखर चेहरा भी रहे हैं.
ट्रंप की सीधी चेतावनी
इस बयान के तुरंत बाद ट्रंप ने तीखा पलटवार करते हुए मेदवेदेव को ‘नाकाम राष्ट्रपति’ कहा. उन्होंने लिखा मेदवेदेव जो खुद को अब भी राष्ट्रपति समझते हैं, उन्हें अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए. वह एक अत्यंत संवेदनशील और खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं.
बढ़ती वैश्विक चिंता
ट्रंप के इस कदम के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस प्रकार की परमाणु-संबंधी घोषणाएं न केवल कूटनीतिक तनाव बढ़ाती हैं, बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी खतरा बन सकती हैं. रूस की ओर से अब तक इस पर कोई औपचारिक सैन्य प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दोनों देशों के बीच यह बयानबाज़ी आने वाले दिनों में और गंभीर रूप ले सकती है.
यह भी पढ़ें: Russia Dead Hand: क्या है डेड हैंड? जिसके दम पर ट्रंप को धमका रहे रूस के पूर्व राष्ट्रपति
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए