Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में जलभराव से परेशानी

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की रात मौसम ने करवट ली और रात 10 बजे के बाद शुरू हुई मूसलधार बारिश ने राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. रातभर हुई तेज बारिश के चलते गुरुवार सुबह दिल्ली और नोएडा के कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे लोगों को सड़क पर निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के मयूर विहार, आईटीओ, मंडी हाउस, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, बदरपुर, मथुरा रोड और दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर जाने से सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. नोएडा में भी सेक्टर-12, 16, 18 और 62 जैसे व्यस्त इलाकों में जलभराव ने आवाजाही को प्रभावित किया. जगह-जगह गाड़ियां फंसी रहीं और पैदल चलने वालों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा.

मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश का दौर रहेगा जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी कुछ घंटों में बारिश और तेज हो सकती है. विभाग के अनुसार, आने वाले 7 दिनों तक राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.

बारिश से तापमान में गिरावट, लेकिन नई मुश्किलें खड़ी

तेज बारिश ने जहां एक ओर गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर जलनिकासी की समस्या को उजागर कर दिया है. बुधवार को सफदरजंग वेदर स्टेशन पर सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. पालम में 28.3 मिमी, लोधी रोड पर 7.7 मिमी और आयानगर में 1.6 मिमी बारिश हुई. बुधवार का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अनुमान है कि गुरुवार को पारा और गिरेगा अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

बरसात के आंकड़े इस बार औसत से ऊपर

जुलाई में अब तक दिल्ली में 235.2 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि इस महीने का औसत सामान्यतः 209.7 मिमी होता है. 1 जून से अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 337.2 मिमी पहुंच चुका है, जो कि सामान्य 270.1 मिमी से काफी अधिक है. गौरतलब है कि इस साल मानसून दिल्ली में जून के आखिर में पहुंचा था, लेकिन आते ही उसने असर दिखाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: IMS Noida: आईएमएस लॉ कॉलेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment