IMS Noida: आईएमएस लॉ कॉलेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

IMS Noida: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आईएमएस लॉ कॉलेज द्वारा एक नई पहल के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने “पृथ्वी की रक्षा: पर्यावरणीय परिवर्तन के लिए युवा” विषय पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे, जिनमें आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन और डीन प्रोफेसर (डॉ.) नीलम सक्सेना शामिल थे.

प्राकृतिक धरोहर का संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी

प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है और इसका संरक्षण करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, प्रदूषण और जैव विविधता में गिरावट जैसी समस्याओं का सामना हम कर रहे हैं. यह हम सभी के लिए एक गंभीर चेतावनी है, और इस दिशा में युवा पीढ़ी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. प्रोफेसर धवन ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा, विचार और नवाचार से पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें और बदलाव लाने की कोशिश करें.

रचनात्मकता और पर्यावरणीय जागरूकता

प्रोफेसर (डॉ.) नीलम सक्सेना ने छात्रों को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें गर्व है कि छात्रों ने “पृथ्वी की रक्षा: पर्यावरणीय परिवर्तन के लिए युवा” जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपनी कला और जागरूकता का प्रदर्शित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम केवल छात्रों की रचनात्मकता को ही उजागर नहीं करते, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति कितने सजग और प्रतिबद्ध हैं.

प्रतियोगिता में उत्कृष्टता की पहचान

कार्यक्रम की संयोजक प्रो. कायनात अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लॉ, आईटी और जनसंचार विभाग के छात्रों ने भाग लिया. इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मोहिनी जयसिंह को प्रथम पुरस्कार, रोनक को द्वितीय पुरस्कार और निखिल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रो. अली ने छात्रों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें केवल एक विशेष दिन पर नहीं, बल्कि प्रतिदिन के छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने छात्रों से जल बचाने, पौधारोपण करने, प्लास्टिक का बहिष्कार करने और ऊर्जा की बचत करने की शपथ भी दिलवाई. इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरणीय जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: नोएडा: फैशन में करियर बनाने का मौका, IMS और मेडुसा फैशन हाउस का नया प्रोग्राम

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment