अमेरिका: मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी में वॉलमार्ट के भीतर चाकू से हमला, 11 लोग घायल

अमेरिका: शनिवार की शाम उत्तरी मिशिगन के एक व्यस्त वॉलमार्ट सुपरस्टोर में उस समय दहशत फैल गई जब एक व्यक्ति ने वहां मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. इस हिंसक वारदात में कुल 11 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना शाम के वक्त ट्रैवर्स सिटी स्थित वॉलमार्ट में घटी, जब स्टोर में खासी भीड़ मौजूद थी. स्थानीय समय के अनुसार, 26 जुलाई की शाम करीबन 6 बजे इस हमले को अंजाम दिया गया.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हिरासत में आरोपी

स्थानीय पुलिस और मिशिगन स्टेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया और संदिग्ध हमलावर को तुरंत हिरासत में ले लिया. मिशिगन स्टेट पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन घटना की जांच जारी है. आम लोगों से अनुरोध है कि इस क्षेत्र से फिलहाल दूर रहें.”

फोल्डिंग चाकू से हुआ हमला, हमलावर मिशिगन का निवासी

घटना को लेकर ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शिया ने पत्रकारों को बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमला फोल्डिंग स्टाइल के चाकू से किया गया. उन्होंने कहा, “11 पीड़ित एक बड़ी संख्या है, लेकिन राहत की बात है कि हालात और नहीं बिगड़े.” शिया ने यह भी बताया कि आरोपी मिशिगन का निवासी है, हालांकि उसकी पहचान और मंशा को लेकर पुलिस ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है.

मुनसन मेडिकल सेंटर में घायलों का इलाज जारी

घटना के फौरन बाद सभी घायलों को क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल मुनसन मेडिकल सेंटर ले जाया गया. अस्पताल ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि 11 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन उनकी स्थिति को लेकर फिलहाल कोई विवरण साझा नहीं किया गया है. अस्पताल ने आश्वासन दिया है कि उचित समय पर पीड़ितों की स्थिति से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

वॉलमार्ट और राज्य सरकार की प्रतिक्रिया

वॉलमार्ट के प्रवक्ता पेनिंगटन ने इस हमले को “अस्वीकार्य और दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए कहा, “हम स्थानीय प्रशासन और जांच एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.” मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने भी घटना पर दुख जताया और कहा, “हम सभी इस बर्बर हिंसा से आहत हैं. मेरी संवेदनाएं घायलों, उनके परिवारों और ट्रैवर्स सिटी के पूरे समुदाय के साथ हैं.”

यह भी पढ़ें: KAAN फाइटर जेट डील: तुर्किए और इंडोनेशिया के बीच 10 अरब डॉलर की ऐतिहासिक रक्षा साझेदारी

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment