फहाद फासिल: दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी संजीदा अदायगी के लिए मशहूर फहाद फासिल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘माएरीसन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन प्रमोशन के दौरान उन्होंने जो खुलासा किया, उसने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि जब एक्टिंग का दौर खत्म होगा, तो वे किसी आलीशान पद या बड़े बिजनेस की नहीं, बल्कि उबर ड्राइवर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, वो भी भारत में नहीं, स्पेन के खूबसूरत शहर बार्सिलोना में.
एक प्रमोशनल इंटरव्यू में जब फहाद से उनके इस अनोखे रिटायरमेंट प्लान के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा,
“हां, मैं अब भी बार्सिलोना में उबर चलाने का सपना देखता हूं. हाल ही में हम वहां गए थे और मुझे फिर से वही ख्वाब ताज़ा हो गया. ये तभी होगा जब इंडस्ट्री में लोग मुझे काम देना बंद कर देंगे. और यह मैं मज़ाक में नहीं कह रहा.”
ड्राइविंग सिर्फ गाड़ी चलाना नहीं, एक एहसास है: फहाद फासिल
फहाद ने बताया कि उन्हें ड्राइविंग से एक गहरा लगाव है. उन्होंने कहा, किसी को उसकी मंज़िल तक पहुंचाना, रास्ते भर उसका हिस्सा बनना… ये एक खूबसूरत अनुभव है. आज भी जब मौका मिलता है, मैं खुद गाड़ी चलाता हूं. ये मेरे लिए ‘मेरा वक्त’ है. कोई भी ऐसा काम जो आपको खुशी दे – चाहे वो खेल हो या टीवी देखना वो आपकी सोच को नया नजरिया देता है.
पत्नी नज़रिया ने भी दिया साथ
फहाद ने इस बारे में पहले भी बात की है. साल 2020 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उबर ड्राइवर बनने का विचार उन्हें बहुत सुकून देता है. उन्होंने बताया, मैं अपनी पत्नी से कहता हूं कि रिटायर होने के बाद मैं बार्सिलोना चला जाऊंगा, वहां गाड़ी चलाऊंगा और लोगों को स्पेन की गलियों में घुमाऊंगा. और उसे ये आइडिया बेहद पसंद आया.
वर्कफ्रंट पर भी हैं दमदार
जहां एक तरफ फहाद फासिल का ये निजी सपना उनके चाहने वालों को चौंकाता है, वहीं दूसरी ओर उनका फिल्मी सफर भी लगातार आगे बढ़ रहा है. हाल ही में वह ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आए, जिसमें उनका किरदार काफी सराहा गया. अब उनकी फिल्म ‘माएरीसन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका निर्देशन सुधीश शंकर ने किया है. इसके अलावा उनके पास ‘ट्रबल’, ‘ओडुम कुथिरा चाडम कुथिरा’, ‘कराटे चंद्रन’ और ‘पैट्रियट’ जैसी कई दिलचस्प मलयालम फिल्में पाइपलाइन में हैं.
यह भी पढ़ें: Ramayana Movie: कौन निभाएगा मूवी में ‘भरत’ का किरदार, सामने आया एक्टर का नाम
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.