Imran Khan Alleged Government: “मैं सेवा की सज़ा काट रहा हूं”: इमरान खान ने जेल से तोड़ी चुप्पी

Imran Khan Alleged Government: पाकिस्तान की सियासत में भूचाल ला चुके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब सलाखों के पीछे एक अलग ही जंग लड़ रहे हैं. रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान ने पहली बार अपनी पीड़ा साझा की है. उन्होंने जेल में हो रही ज्यादतियों और अमानवीय व्यवहार का खुलासा करते हुए खुद को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे अधिक सताया गया नेता बताया.

इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के ज़रिए बताया कि उन्हें जेल में जो पानी दिया जा रहा है, वह इतना गंदा और अशुद्ध है कि इंसान उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि परिवार द्वारा भेजी गई किताबें महीनों से उन्हें नहीं दी गई हैं और अब वे पुरानी किताबें भी नहीं पढ़ पा रहे क्योंकि उन्हें उन तक पहुंच से भी रोक दिया गया है. टीवी और अख़बार तक की सुविधा छीन ली गई है,” इमरान ने अपने बयान में लिखा.

मानवाधिकारों से वंचित, पत्नी पर भी अत्याचार (Imran Khan Alleged Government)

इमरान खान ने न सिर्फ खुद के साथ हो रहे व्यवहार को अमानवीय बताया, बल्कि अपनी पत्नी बुशरा बीबी के हालात पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी का राजनीति से कोई सीधा जुड़ाव नहीं है, फिर भी उन्हें जेल में अपमानजनक और कठोर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.

“मेरे साथ सलूक बदले की भावना से”

इमरान खान ने अपनी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से करते हुए कहा, “जब नवाज शरीफ जेल में थे, उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई गई थी. जबकि मुझे न तो बुनियादी अधिकार मिल रहे हैं और न ही जेल नियमों के अनुसार सुविधाएं.” उन्होंने इसे सत्ता में बैठे लोगों की “तानाशाही और प्रतिशोध की राजनीति” का हिस्सा करार दिया.

राजनीति से अदालत तक, हर मोर्चे पर घेराबंदी

गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन खान का कहना है कि यह सज़ा उन्हें संविधान की रक्षा और राष्ट्रहित में उठाए गए कदमों की वजह से दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: रूस के सुदूर इलाके में An-24 नाम का विमान क्रैश, 50 लोगों के मारे जाने की आशंका

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment