PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया ब्रिटेन दौरा भारत और यूनाइटेड किंगडम के संबंधों में एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हुआ. यह केवल औपचारिक मुलाकातों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह यात्रा रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक सहयोग, वैश्विक मुद्दों पर एकजुटता और सांस्कृतिक रिश्तों की नई बुनियाद का प्रतीक बन गई.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से प्रधानमंत्री मोदी की पहली भेंट चेकर्स कंट्री हाउस में हुई, जिसे पीएम मोदी ने ‘चाय पर चर्चा’ के अंदाज़ में बेहद आत्मीय बताया. दोनों नेताओं ने मसाला चाय की चुस्कियों के बीच भारत-यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) पर बनी सहमति का जश्न मनाया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए इसे रिश्तों को मज़बूती देने वाला क्षण बताया.
आतंकवाद पर भारत की साफ़ नीति
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को स्पष्टता से रखा. उन्होंने दोहरे मानदंडों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली शक्तियों को लोकतंत्र के नाम पर छूट नहीं दी जानी चाहिए. साथ ही ब्रिटिश सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले की निंदा करने पर आभार भी व्यक्त किया.
भारत-ब्रिटेन आर्थिक रिश्तों की झलक
चेकर्स में एक विशेष प्रदर्शनी के माध्यम से भारत और ब्रिटेन के आर्थिक संबंधों की गहराई को प्रस्तुत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को नई दिशा देने वाला क्षण करार दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि सीईटीए समझौते के लागू होते ही दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई मिलेगी.
वैश्विक मुद्दों पर साझी समझ
यूक्रेन संघर्ष, वेस्ट एशिया की स्थिति और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति बनाए रखने जैसे वैश्विक विषयों पर भी दोनों नेताओं ने गंभीर चर्चा की. पीएम मोदी ने दोहराया कि आज का युग ‘विकासवाद’ का है, न कि ‘विस्तारवाद’ का, और सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान आवश्यक है.
सुरक्षा और आर्थिक अपराधियों पर सहयोग
दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण को लेकर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए द्विपक्षीय समन्वय को और मज़बूती दी जाएगी.
व्यापारिक नेतृत्व से संवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रमुख व्यापारिक नेताओं से भी भेंट की और सीईटीए को एक निर्णायक कदम बताया जो भारत और यूके के व्यापार संबंधों में नए अवसर खोलेगा. उन्होंने कहा कि यह समझौता निवेश, नवाचार और तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहित करेगा.
क्रिकेट के मैदान पर दो देशों की साझी मुस्कान
प्रधानमंत्री मोदी और पीएम स्टार्मर ने बकिंघमशायर स्ट्रीट क्रिकेट हब्स में युवा खिलाड़ियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने भारत और यूके के बीच क्रिकेट को जोड़ने वाली ऐतिहासिक भावना का जिक्र किया और खिलाड़ियों को भारतीय T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हस्ताक्षरित बैट भेंट किया, जिसे उन्होंने “युवा दोस्तों के लिए एक खास तोहफा” बताया.
किंग चार्ल्स को पर्यावरणीय सौगात
ब्रिटेन की सैंड्रिंघम एस्टेट में पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य लाभ पर प्रसन्नता जताई. इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें अपनी पर्यावरण पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत ‘रुमाल ट्री’ का पौधा भेंट किया, जिसे शरद ऋतु में एस्टेट में लगाया जाएगा.
भविष्य की साझेदारी के संकल्प के साथ
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री को उनके सजीव आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह दौरा केवल संवाद का नहीं, बल्कि विश्वास, समर्पण और साझेदारी का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि दोनों देश शिक्षा, रक्षा, विज्ञान, तकनीक और जनता-जनता के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें: AYUSHMAN BHARAT: जानें किस बीमारी का मुफ्त इलाज मिल सकता है और क्या नहीं
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.