Israel News: नेतन्याहू के जान की दुश्मन बनी 70 वर्षीय महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Israel News: इज़राइल की सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में एक ऐसा मामला उजागर किया है जिसने देशभर में हलचल मचा दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस साजिश के केंद्र में एक 70 वर्षीय महिला एक्टिविस्ट है, जिसे दो सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था. अब इज़राइली पुलिस और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट दोनों ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

इस महिला का नाम फिलहाल गुप्त रखा गया है, लेकिन जानकारी के अनुसार वह सेंट्रल इज़राइल की एक चर्चित सरकार-विरोधी प्रदर्शनकारी रही है. पुलिस का कहना है कि उसने हथियार जुटाने की कोशिश की और प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल करने के लिए अन्य प्रदर्शनकारियों से संपर्क साधा था. यह भी बताया गया है कि महिला को रिहा करते हुए कोर्ट ने उसे प्रधानमंत्री और सरकारी संस्थानों के पास जाने से रोक दिया है.

आतंकवाद के तहत दर्ज हुए गंभीर आरोप

ताजा अपडेट में बताया गया है कि मंगलवार को इस महिला के खिलाफ आपराधिक और आतंकवादी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि महिला कोई अकेली साजिशकर्ता नहीं थी, बल्कि यह मामला किसी व्यापक नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, अदालत के आदेश के चलते पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है.

क्या ईरानी कनेक्शन की भी जांच हो रही है?

इज़राइल और ईरान के बीच वर्षों से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं, और ईरान द्वारा नेतन्याहू के खिलाफ खुले तौर पर बयान दिए जा चुके हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या यह साजिश किसी बाहरी एजेंसी के इशारे पर रची गई थी? कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह महिला किसी ईरानी खुफिया नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, इस दिशा में जांच अभी शुरुआती स्तर पर है.

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment