Pakistan Deploys z10me helicopter:पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए चीन निर्मित Z-10ME अटैक हेलीकॉप्टरों की तैनाती शुरू कर दी है. यह कदम भारत के पास मौजूद अमेरिकी अपाचे हेलीकॉप्टरों की क्षमताओं का जवाब देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि अब तक पाकिस्तानी सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन पाक मीडिया और सैन्य विश्लेषकों के अनुसार, ये हेलीकॉप्टर सेना के बेड़े में सक्रिय रूप से शामिल हो चुके हैं.
Z-10ME: चीन का आधुनिक अटैक हेलीकॉप्टर
Z-10ME, चीन के Z-10 हेलीकॉप्टर का अद्यतन और अत्याधुनिक संस्करण है. इसमें बेहतर इंजन, बख्तरबंद सुरक्षा, और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम लगाया गया है. चीनी सैन्य सूत्रों का कहना है कि यह अब तक का सबसे उन्नत Z-10 वेरिएंट है. इसे ख़राब मौसम और मुश्किल ऑपरेशनल परिस्थितियों में बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है.
पाकिस्तान को चुपचाप मिले हेलीकॉप्टर
पाकिस्तान लंबे समय से आधुनिक अटैक हेलीकॉप्टरों की तलाश में था. पहले पाकिस्तान की नजर तुर्की के T129 ATAK हेलीकॉप्टरों पर थी, लेकिन अमेरिकी इंजन कंपोनेंट्स पर लगी रोकटोक के कारण डील नहीं हो सकी. इसके बाद चीन ने Z-10ME हेलीकॉप्टर पाकिस्तान को सौंप दिए, हालांकि यह सौदा बिना शोर-शराबे के हुआ. अब तक न तो पाक सेना और न ही चीन की निर्माता कंपनी AVIC ने इसकी सार्वजनिक पुष्टि की है, लेकिन अंदरूनी रिपोर्टों के मुताबिक यह डील पूरी हो चुकी है.
पाकिस्तानी सेना की रणनीतिक मजबूती
Z-10ME की तैनाती से पाकिस्तान अपनी हेलीकॉप्टर फ्लीट को आधुनिक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठा रहा है. यह हेलीकॉप्टर विशेष रूप से भारतीय अपाचे हेलीकॉप्टरों के मुकाबले खड़ा करने के लिए लिया गया है. यह देखा जाना बाकी है कि जमीनी मुकाबले में Z-10ME कितनी प्रभावशीलता दिखा पाता है.
भारत के पास हैं घातक अपाचे हेलीकॉप्टर
भारत ने 2020 में अमेरिका से 6 अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए करीब 600 मिलियन डॉलर की डील की थी. ये हेलीकॉप्टर नाइट विजन, थर्मल इमेजिंग, और मल्टी टारगेट ट्रैकिंग जैसी क्षमताओं से लैस हैं. यह एक साथ 128 टारगेट को पहचान कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है. अपाचे की फायरिंग रेट है 625 राउंड प्रति मिनट, जो इसे एक घातक युद्ध मशीन बनाती है.
हथियार प्रणाली में अपाचे आगे
अपाचे हेलीकॉप्टरों में उन्नत मिसाइल और रॉकेट सिस्टम लगे होते हैं. AGM-114 हेलफायर मिसाइलें: टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के लिए. हाइड्रा 70 रॉकेट: जमीनी ठिकानों को नष्ट करने वाला अनगाइडेड रॉकेट. स्ट्रिंगर मिसाइलें: हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें. अपाचे की स्पीड 280–365 किमी/घंटा, और ऑपरेशनल रेंज 500 किमी है. यह हेलीकॉप्टर करीब 3.5 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है.
कौन भारी? भारत या पाकिस्तान?
भले ही Z-10ME को आधुनिक बताया गया है, लेकिन तकनीकी स्तर पर यह अब भी अमेरिकी अपाचे के मुकाबले पिछड़ा माना जा रहा है. चीन के हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन अब तक कई देशों में सीमित रहा है. वहीं भारत के पास अपाचे जैसे प्रामाणिक और युद्ध में सिद्ध हो चुके हेलीकॉप्टर हैं.
यह भी पढ़ें: China and Egypt HQ-9B Deal: पाकिस्तान वाली गलती कर बैठे अली सिसी, चीन के फिस्स HQ-9B पर दिखाया भरोसा
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
