PTI Crticise Bilawal Bhutto: अपनी ही पार्टी ने साध दिया पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री पर निशाना, कहा- तुम बच्चे हो

PTI Crticise Bilawal Bhutto

PTI Crticise Bilawal Bhutto: भारत के साथ संबंध सुधारने को लेकर पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (PTI Crticise Bilawal Bhutto) द्वारा दिया गया एक बयान, पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में विवाद का विषय बन गया है. बिलावल ने एक साक्षात्कार में कहा था कि इस्लामाबाद को विश्वास बहाली के प्रयासों के तहत आतंकवादियों को भारत को सौंपने पर विचार करना चाहिए. इस पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समेत कई कट्टरपंथी विचारधारा वाले समूहों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बिलावल ने क्या कहा? PTI Crticise Bilawal Bhutto

अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में बिलावल ने कहा, “भारत-पाक संबंधों की बहाली की दिशा में व्यापक बातचीत की आवश्यकता है और आतंकवाद भी इन मुद्दों में शामिल है. यदि बातचीत के दौरान भारत आतंकवाद पर चर्चा करना चाहता है, तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान इन प्रयासों का विरोध करेगा.”
उनकी इस टिप्पणी को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मसूद अजहर के संभावित प्रत्यर्पण से जोड़ा गया.

पीटीआई का तीखा हमला

बिलावल के इस सुझाव पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI Crticise Bilawal Bhutto) ने नाराज़गी जताते हुए बयान को “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक” बताया. पीटीआई प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने कहा, “बिलावल भुट्टो अभी राजनीति में अपरिपक्व हैं.

उनका बयान संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिलावल इस तरह की बयानबाज़ी से भारत को खुश करना चाहते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की स्थिति को कमजोर करता है.

हाफिज सईद के बेटे ने भी जताई आपत्ति

इस विवाद में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोग भी सामने आ गए. हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने बिलावल पर सीधा हमला करते हुए कहा कि, “पाकिस्तानी नागरिकों के प्रत्यर्पण की बात करना न केवल गलत है, बल्कि यह देश की नीति और संप्रभुता के खिलाफ है.” तल्हा ने अपने पिता का बचाव करते हुए दावा किया कि “हाफिज सईद की कोई भी कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ नहीं रही है.” साथ ही बिलावल को “हकीकत से अनजान” बताया.

यह भी पढ़ें: Russia and Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, Su-34 और Su-35S विमान भेज की एयरस्ट्राइक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment