Russia and Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, Su-34 और Su-35S विमान भेज की एयरस्ट्राइक

Russia and Ukraine War

Russia and Ukraine War: पूर्वी यूरोप का युद्ध क्षेत्र एक बार फिर सुलग उठा है. यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष अब और भी घातक मोड़ लेता दिख रहा है. हालिया घटनाक्रम में यूक्रेन ने रूस के एक महत्वपूर्ण सैन्य एयरबेस पर हमला किया है, वहीं रूस ने जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन के कई शहरों को ड्रोन और मिसाइल हमलों से दहलाया है.

बोरिसोग्लेब्स्क एयरबेस पर निशाना– (Russia and Ukraine War)

यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उसने रूस के वोरोनेज क्षेत्र स्थित बोरिसोग्लेब्स्क एयरबेस को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है. यह एयरबेस रूसी वायुसेना के उन्नत फाइटर जेट्स जैसे Su-34, Su-35S और Su-30SM का प्रमुख अड्डा है. यूक्रेन के जनरल स्टाफ के अनुसार, इस ऑपरेशन में ग्लाइड बमों के भंडारण, प्रशिक्षण विमान और अन्य हवाई संसाधनों को निशाना बनाया गया. हालांकि रूसी अधिकारियों की ओर से इस हमले को लेकर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. पिछले महीने भी यूक्रेन ने रूस के कई एयरबेसों को निशाना बनाते हुए 40 से अधिक लड़ाकू विमानों को ध्वस्त करने का दावा किया था. इस बार हालांकि किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल हमले

यूक्रेन ने जानकारी दी है कि शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक रूस ने उसके विभिन्न इलाकों में 322 ड्रोन छोड़े. जबकि रूसी वायुसेना का दावा है कि यह संख्या 550 तक पहुंची. इस हमले में शाहेद ड्रोन और 11 मिसाइलों का उपयोग किया गया. हमलों का सबसे बड़ा प्रभाव खमेलनित्स्की और राजधानी कीव में देखा गया. कीव पर हुए हमले में 1 नागरिक की मौत हुई, जबकि 26 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

ट्रंप-पुतिन की बातचीत

इस सैन्य तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई. ट्रंप ने बातचीत के बाद कहा मुझे नहीं लगता कि पुतिन युद्ध रोकना चाहते हैं. मैं इस बातचीत से काफी निराश हूं. वहीं, पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने बयान जारी कर कहा रूस अपने तय लक्ष्यों को हासिल किए बिना पीछे नहीं हटेगा. यह संघर्ष खत्म नहीं होने वाला.

क्या जल्द खत्म होगा युद्ध?

यूक्रेन-रूस युद्ध को शुरू हुए 40 महीने हो चुके हैं. दोनों ओर से हमले तेज होते जा रहे हैं और राजनीतिक स्तर पर भी सुलह की संभावना बेहद क्षीण नजर आ रही है. यूक्रेन की सैन्य रणनीतियों में बढ़ती आक्रामकता और रूस की जवाबी कार्रवाइयों से यह साफ है कि संघर्ष जल्द थमने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें: Musk Formed New Party: ‘मैं दिलाउंगा आपको आजादी’, हो गया मस्क की नई पार्टी का ऐलान

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment