Cockroach Super Power: आपने कई बार अपने घरों में कॉकरोच को इधर-उधर घूमते हुए देखा होगा. कई लोग इससे काफी डर जाते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें इस जीव को देखते ही घिन्न आती है. कई बार ऐसा होता है कि लोग इन्हें देखते ही तुरंत मारने की सोचते हैं. लेकिन जान हर किसी को प्यारी होती है. किसी न किसी तरह से जान बचा कर निकल ही लेते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि कॉकरोच का सिर कट जाता है लेकिन इसके बावजूद भी वो मरता नहीं इधर-उधर घूमता रहता है.
यह बात सुनकर आपको काफी हैरानी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉकरोच के पास एक ऐसी सुपरपावर है (Cockroach Super Power). जिसकी बदौलत वो सिर कट जाने के बाद भी जिंदा रह सकता है. इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो इस बात का ध्यान रखें कि सिर कट जाने के बाद भी कॉकरोच मरा नहीं वो जिंदा ही है.
शरीर में जादू– (Cockroach Super Power)
हर जीव जन्तु का शरीर का बनावट अलग ओर विशेष होता है , इंसानों के शरीर मे नसों और धमनियों में जाल होता , जो कॉकरोच के पास नहीं होता है , कॉकरोच का रक्त संचार खुला होता है (open circulatory system ) जिसमे धीरे धीरे खून का बहाव होता है , अगर इनका सिर कट भी जाए तो , खून का फव्वारा नहीं निकलता , घाव जल्द ही बंद हो जाता है , बिना सिर के भी जिंदा रह जाता .
सांस लेने का तरीका आपको चौंका सकता है (Cockroach Super Power)
कॉकरोच के शरीर में छोटे छोटे छेद होते हैं जिन्हें स्पायरेकल्स कहते हैं. ये छेद के माध्यम से हवा सीधे कॉकरोच के शरीर के अंदर जाती है. फिर ट्रेकी (tracheae ) नाम की नलियों के माध्यम से ऑक्सिजन हरेक कोशिका तक पहुंचती है. कॉकरोच को इंसानों की तरह नाक, मुंह की जरूरत नहीं पड़ती ,इसीलिए शरीर के काटने के बावजूद भी जींद रहते हैं.
जींदा रहने के लिए दिमाग की नहीं है जरूरत
कॉकरोच सच में एक रोमांचक जीव है. जानकर हैरानी होगी कि इस छोटे से जीव में एक से एक राज कॉकरोच मे छिपे हैं. अब सोचिए की कोई जीव बिना दिमाग के भी चल फीर सकता है. दरअसल कॉकरोच के पास गैंग्लिया नाम के छोटे छोटे नर्वसेंटर बने होते हैं जो, नॉर्मल काम जैसे चलना फिरना, हिलना डुलना कर सकते हैं.
बिना खाए पिए कितने दिनों तक रह सकते हैं?
वैज्ञानिकों के अनुसार कॉकरोच कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक जिंदा रह सकती है, हालांकि ये उनकी सेहत और तापमान पर निर्भर करता है. ठंडी जगहों में मेटाबोलिस्म बढ़ जाने से ज्यादा दिन जींदा रहते हैं. लेकिन धीरे धीरे उनका ऊर्जा खत्म होने से , मार जाते हैं.

क्या है असली वजह ?
कॉकरोच का सुपर पावर होना या जिद्दी होना उनके लाखों साल पुरानी जैव प्रक्रिया का नतीजा है. ये धरती पर रहने का तरीका सिख लिए हैं. करीबन 30 करोड़ सालों से धरती पर हैं. वैज्ञानिक मानते हैं की कॉकरोच की ये खासियत कीटनाशकों के खिलाफ भी उनको मजबूत बनाती है. इन सब के कारण उन्हे मार पाना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Microsoft Shut Down In Pakistan:आखिर माइक्रोसॉफ्ट ने क्यों पाकिस्तान में बंद किया अपना कारोबार ?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.
