PM Modi Trinidad Tobago Parliament: पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकता की जोरदार अपील की. इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने इस कैरेबियाई देश को भारत की विदेश नीति में “प्राथमिकता” देने की भी घोषणा की.
आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का संदेश– (PM Modi Trinidad Tobago Parliament)
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत आतंकवाद के खतरों को रेखांकित करते हुए की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद केवल किसी एक देश की चुनौती नहीं है, बल्कि यह पूरी मानवता का दुश्मन है. यह ‘रेड हाउस’ (त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद) खुद उस त्रासदी का गवाह है, जब निर्दोषों का खून आतंकवाद ने बहाया था. अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर आतंकवाद को न तो जगह दें, न ही पनाह. प्रधानमंत्री ने इस वैश्विक लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो की जनता और नेतृत्व का आभार भी जताया.
ग्लोबल साउथ की उभरती भूमिका
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज की दुनिया में नई चुनौतियां हैं, और पुरानी संस्थाएं अब उस रूप में असरकारी नहीं रह गई हैं जैसी पहले थीं. ऐसे में ‘ग्लोबल साउथ’ अर्थात विकासशील देश, नई, अधिक न्यायपूर्ण और संतुलित विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ना चाहते हैं. यह बयान उस बड़ी रणनीतिक सोच का हिस्सा है जिसमें भारत खुद को दक्षिणी देशों के एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में पेश कर रहा है.
भारत-त्रिनिदाद संबंधों की ऐतिहासिक झलक
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर गर्व जताया कि वे त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने उस ऐतिहासिक कुर्सी का विशेष उल्लेख किया जिसे भारत ने 1968 में उपहार स्वरूप भेजा था. जब मैं अध्यक्ष की कुर्सी पर उकेरे शब्द देखता हूं—‘भारत के लोगों की ओर से त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के लिए’ तो यह केवल एक औपचारिक संदेश नहीं, बल्कि हमारे बीच गहरे ऐतिहासिक और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है.
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें: Tatkal Ticket New Rule: सरकार के इस नियम से बल्ले बल्ले हो गई!खाली दिखेंगे ट्रेनों के डिब्बे; आसानी से मिलेगी सीट
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.
