Aaj Ka Rashifal 29 June 2025: जानिए आज के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं – करियर, कारोबार, स्वास्थ्य और संबंधों में क्या रहेगा खास.
मेष (Aries) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
आज का दिन शिक्षाविदों और छात्रों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला है. कार्यस्थल पर अधिकारियों से मधुर संबंध बनाए रखें. कोई सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश रच सकता है, लेकिन आपकी काबिलियत ही उसका जवाब होगी. तरक्की और विदेश यात्रा के संकेत मिल रहे हैं. आर्थिक लाभ की संभावना है.
वृषभ (Taurus) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
वृषभ जातकों के लिए यह दिन शुभ संकेतों से भरा है. वित्तीय मामलों में सफलता मिलेगी और संपत्ति या वाहन खरीदने का योग बन रहा है. व्यवसायियों को लाभ होगा, लेकिन जल्दबाजी से बचें. नौकरी में स्थानांतरण संभव है, जो आगे चलकर लाभदायक रहेगा.
मिथुन (Gemini) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
आज आपके लिए धैर्य और सोच-समझकर निर्णय लेना ज़रूरी होगा. किसी भी बड़े फैसले को टालना समझदारी होगी. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. करियर में बदलाव के योग हैं. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
कर्क (Cancer) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
सुबह का समय उत्साहपूर्ण रहेगा लेकिन शाम को किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है. आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे और जीवनसाथी के साथ मधुर पल बिताने का अवसर मिलेगा.
सिंह (Leo) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
नए दायित्वों के साथ कार्यस्थल पर आपकी भूमिका अहम हो सकती है. मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, लेकिन परिणाम लाभकारी रहेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी और मित्रों से सहयोग मिलेगा. सेहत ठीक रहेगी, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें.
कन्या (Virgo) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
परिवार में उल्लास का माहौल बना रहेगा. पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. घर में धार्मिक आयोजन की संभावना है. रेनोवेशन या घरेलू खर्च संभव हैं. बजट के अनुसार चलना फायदेमंद रहेगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा.
तुला (Libra) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अनुकूल है. बच्चों की सेहत पर ध्यान देना ज़रूरी होगा. आत्मविश्वास बना रहेगा लेकिन धैर्य की कमी परेशानी खड़ी कर सकती है. जीवनसाथी की सेहत का भी ध्यान रखें. व्यापारियों के लिए दिन लाभकारी है.
वृश्चिक (Scorpio) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
कोई पुराना सपना साकार हो सकता है जिससे दिन प्रसन्नता से भर जाएगा. व्यापार में बढ़ोतरी के संकेत हैं. व्यस्तता बढ़ेगी, लेकिन प्रयास सार्थक रहेंगे. माता-पिता विशेषकर माता का सहयोग मिलेगा. खर्च बढ़ सकते हैं, परंतु आय भी संतुलित रहेगी.
धनु (Sagittarius) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
पारिवारिक वातावरण में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मन अशांत रह सकता है. पिता से सहयोग मिलेगा, लेकिन आर्थिक रूप से कुछ दबाव रह सकता है. व्यापार में किसी नए कार्य की शुरुआत से फिलहाल बचें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
मकर (Capricorn) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
मकर राशि के जातकों को आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. भावनाओं में बहने के बजाय सलाह लेकर निर्णय लें. कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. सेहत में सुधार रहेगा. व्यापारिक योजनाएं सफल हो सकती हैं और पूंजी जुटाने में सफलता मिलेगी.
कुंभ (Aquarius) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
प्रतियोगी परीक्षा या शैक्षिक गतिविधियों में सफलता मिल सकती है. किसी मित्र के सहयोग से करियर में नई दिशा मिल सकती है. आमदनी में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कुछ लोगों को पारिवारिक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी जरूरी है.
मीन (Pisces) Aaj Ka Rashifal 29 June 2025:
कार्यक्षेत्र में किसी कार्य के दोहराव की स्थिति बन सकती है, जिससे आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा सकता है. लेकिन व्यवसाय में आपको सराहना मिल सकती है. नौकरी में स्थानांतरण के योग हैं. आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी. अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 28 June 2025: तरक्की के योग जानें किसकी चमकेगी किस्मत, पढ़ें आज का राशिफल
Watch India Pakistan Breaking News on The Ink Post. Get Latest Updates, Latest News on Movies, Breaking News On India, World, Explainers.
Follow us on Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated!
