Shefali Jariwala Died: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन: जानिए उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Shefali Jariwala Died

Shefali Jariwala Died: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने डेब्यू से तहलका मचाने वाली मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Died) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते मुंबई में उनका निधन हो गया. उनके अचानक चले जाने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री गहरे शोक में डूब गई है. ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई शेफाली अपने ग्लैमरस लुक और फिटनेस के लिए भी जानी जाती थीं.

हालांकि उन्हें लेकर अक्सर चर्चा होती थी, मगर उनकी जिंदगी के कुछ पहलू ऐसे थे जो बहुत कम लोगों को मालूम हैं. आइए, नजर डालते हैं शेफाली जरीवाला की जिंदगी की उन पांच अहम बातों पर जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी.

1. ‘कांटा लगा’ से मिली रातोंरात शोहरत, लेकिन करियर लंबा नहीं चला

शेफाली जरीवाला को 2002 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ ने रातोंरात स्टार बना दिया था. लोगों के बीच वह इसी गाने से पहचान बनाने लगीं, लेकिन इसके बाद उनका करियर वैसी ऊंचाई नहीं पकड़ सका. हालांकि, उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के एक गाने में भी काम किया, मगर वैसी लोकप्रियता दोबारा नहीं मिली.

2. गुजरात से मुंबई तक का सफर, सपना था ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना

शेफाली का जन्म 24 नवंबर 1982 को गुजरात में हुआ था. बचपन से ही वह फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ की दुनिया में काम करने का सपना देखती थीं. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया और धीरे-धीरे एल्बम, फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी जगह बनाई.

3. निजी संघर्ष: मिर्गी की बीमारी ने बिगाड़ा करियर

शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन से ही मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थीं. उन्होंने कहा था, “जब मैं पांच साल की थी, तब मुझे दौरे पड़ने लगे थे. पढ़ाई का दबाव और मानसिक तनाव इन दौरों की वजह बनते गए.” इस बीमारी ने उन्हें लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर कर दिया.

4. आत्मविश्वास की कमी और ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी

शेफाली ने एक बार खुलासा किया था कि मिर्गी की वजह से उनका आत्मविश्वास बुरी तरह टूट गया था. उन्हें हमेशा यह डर सताता था कि कहीं शूटिंग के दौरान उन्हें दौरा न आ जाए. इसी डर ने उन्हें नए प्रोजेक्ट्स लेने से रोक दिया और उनकी प्रोफेशनल ग्रोथ भी थम सी गई.

5. ग्लैमर के पीछे एक पढ़ी-लिखी शख्सियत

बहुत कम लोग जानते हैं कि शेफाली न केवल एक मॉडल और अभिनेत्री थीं, बल्कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में मास्टर डिग्री भी हासिल की थी. उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की थी और स्कूलिंग सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कालीम्पोंग से की थी.

यह भी पढ़ें: Yoga Event At IMS Noida: सलाम नमस्ते द्वारा ‘योग मित्र सम्मान’ का आयोजन

Watch India Pakistan Breaking News on The Ink Post. Get Latest UpdatesLatest News on Movies, Breaking News On India, World, Explainers.

Follow us on Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated!

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment