Putin Praises Trump: रूस और अमेरिका के बदलते समीकरणों के बीच दोनों नेताओं के बयानों ने वैश्विक राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. जहां पुतिन ने ट्रंप को “साहसी नेता” बताया, वहीं ट्रंप ने ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर चेतावनी देकर तनाव और बढ़ा दिया है.
पुतिन ने ट्रंप को बताया साहसी और दृढ़ नेता
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुलकर सराहना करते हुए उन्हें “साहसी नेता” करार दिया. एक रूसी मीडिया इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वापसी की राह में अनेक चुनौतियों का सामना किया, जिनमें दो जानलेवा हमले भी शामिल थे. पुतिन ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने दो बार जानलेवा हमलों से खुद को बचाया, यह किसी भी नेता के साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हम उनके प्रयासों की कद्र करते हैं.
ट्रंप की नीतियों पर रूस की सकारात्मक प्रतिक्रिया
पुतिन ने ट्रंप की नीतिगत दिशा की भी तारीफ की, खासतौर पर घरेलू सुधारों और अंतरराष्ट्रीय मंच पर संतुलन स्थापित करने के प्रयासों की. उन्होंने कहा कि ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका ने आर्थिक और सामाजिक सुधारों को गति दी, और साथ ही यूक्रेन और मध्य पूर्व में शांति की दिशा में गंभीर कदम उठाए. हम उनके नेतृत्व में की गई शांति की कोशिशों और सुधारों को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं.
रूस-अमेरिका संबंधों में संभावित बदलाव
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब रूस और अमेरिका के संबंध यूक्रेन युद्ध के चलते बेहद तनावपूर्ण हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की सत्ता में संभावित वापसी को पुतिन एक नई शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच संवाद का रास्ता खुल सकता है.
ट्रंप और पुतिन की पुरानी राजनीतिक समीकरण
यह पहला मौका नहीं है जब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के लिए सकारात्मक बातें कही हों. ट्रंप पहले भी पुतिन को “कुशल नेता” बता चुके हैं, वहीं पुतिन ने बाइडेन प्रशासन की नीतियों की आलोचना करते हुए ट्रंप को अधिक समझदारी भरा विकल्प बताया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पुतिन के ताज़ा बयान में पश्चिमी देशों, विशेष रूप से नाटो समर्थकों के लिए भी एक संदेश छिपा है, कि रूस ट्रंप जैसे नेतृत्व को संवाद के लिए अधिक उपयुक्त मानता है.
“यूरेनियम संवर्धन बंद करो”
दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में ईरान को दोबारा चेतावनी दी है कि अगर तेहरान ने यूरेनियम संवर्धन तेज किया, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा. अगर ईरान ने संवर्धन की गतिविधियों को आगे बढ़ाया, तो हम उसके परमाणु ठिकानों को एक बार फिर टारगेट करेंगे. इस बयान ने पश्चिम एशिया में एक बार फिर से कूटनीतिक अस्थिरता पैदा कर दी है.
खामेनेई की जान बचाने का ट्रंप का दावा
एक पोस्ट में ट्रंप ने यह भी दावा किया कि इज़रायल-ईरान टकराव के समय उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की जान बचाई थी. उनके अनुसार, हमें खामेनेई की छिपने की सटीक जगह का पता था, लेकिन हमने हमला नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी हमलों में ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइटें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Donald Trump Trade Talks: सुर्खियों में रहने की आदत जाती नहीं….सीजफायर के बाद ट्रंप ने फिर शुरू किया टैरिफ अलाप
Watch India Pakistan Breaking News on The Ink Post. Get Latest Updates, Latest News on Movies, Breaking News On India, World, Explainers.
Follow us on Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated!

1 thought on “Putin Praises Modi: पुतिन की ट्रंप पर खुलकर तारीफ, ईरान को अमेरिका की दो टूक चेतावनी”