Donald Trump Trade Talks: सुर्खियों में रहने की आदत जाती नहीं….सीजफायर के बाद ट्रंप ने फिर शुरू किया टैरिफ अलाप

Donald Trump Trade Talks

Donald Trump Trade Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुर्खियां बटौरना और किस तरह उन सुर्खियों में बने रहना ये बाखूबी आता है. कभी टैरिफ तो कभी सीजफायर किसी न किसी मुद्दे को लेकर अकसर सुर्खियों में उनका नाम शुमार रहता ही है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ट्रंप ने जिस तरह से आंतरिक मामले में अपनी नाक घुसेड़ी और फिर बाखूबी क्रेडिट भी खाने की कोशिश की गई. बहरहाल उन्हें भारत की ओर से तगड़ी फटकार का भी सामना करना पड़ा. लेकिन यह पहली बार नहीं है.

ऐसे कई उदहारण है कि जब ट्रंप ने सुर्खियों में बने रहने के मौके को छोड़ा नहीं है. भारत पाकिस्तान का मसला सुलझा ही था कि उधर इजराइल और ईरान का मुद्दे ने जोर पकड़ा. जोर ऐसा कि दुनिया में टेंशन का माहौल छा गया. यहां तक की चर्चा थी कि वर्ल्ड वॉर 3 हो सकता है. इस मुद्दे पर पहले ट्रंप ने इजराइल का साथ देकर. ईरान पर बैलिस्टिक हमला किया, और फिर इस मसले पर भी क्रेडिट खाने की कोशिश की. यह सब ऐसे होता चला जा रहा है कि मानों ट्रंप को क्रेडिट खाने की आदत सी हो गई हो. बहरहाल अब इसमें कोई नई बात नहीं कि ट्रंप सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर डालते हैं. ताजा मामले की अगर बात की जाए तो अब एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ का राग अलापना (Donald Trump Trade Talks) शुरू कर दिया है.

ट्रंप का नया टैरिफ राग (Donald Trump Trade Talks)

अब एक बार फिर से ट्रंप ने टैरिफ की डफली बजाना शुरू कर दिया है. दरअसल उन्होंने कनाडा के साथ सभी व्यापारिक बातचीत को तत्काल प्रभाव से खत्म करने का ऐलन किया है. इसके पीछे का कारण भी उन्होंने कनाडा द्वारा अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर लगाए जाने वाले टैक्स सर्विस को ठहराया है. उनका मानना है कि यह सीधे तौर पर और स्पष्ट रूप से उनके देश पर हमला है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट लिखा कि ‘हम अगले सात दिनों में कनाडा को सूचित करेंगे कि उन्हें अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए कितना टैरिफ देना होगा’.

कब से लागू होगा ये नियम?

आपको बता दें कि यह डिजिटल सर्विस टैक्स का फैसला सोमवार से लागू होने वाला है. इसी के साथ इसका मकसद बड़ी कपंनियों से टैक्स वसूलना है, जो ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर्स हैं. फिर चाहे इसका लाभ उन्हें खुद न मिले. अब इस मामले पर कनाडा के कार्यालय से भी बयान सामने आया है. ट्रंप के इस फैसले पर विचार किया जा रहा है. हालांकि कनाडा के कारोबारियों ने पहले ही कनाडा सरकार को ऐसे ही टैक्स को लागू न करने की सलाह दी ऐसा इसलिए क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच में तनाव फैल सकता है. इसी के चलते एक बार फिर ट्रंप का नाम सुर्खियों में तो आया.

इससे क्या पड़ेगा असर?

ट्रंप के इस फैसले से आखिर किसे कितना असर पड़ने वाला है. अब थोड़ा इसे जान लेते हैं और एक बार विचार जरूर कर लेते हैं, तो सबसे पहले आपको बता दें कि कनाडा एक ऐसा देश है जो अमेरिका का दूसरा व्यापारिक साझेदार है. पिछले साल के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो पिछले साल ही कनाडा ने 349 बिलियन डॉलर के सामानों का इंपोर्ट किए हैं.

अब इतना अधिक व्यापार और ट्रंप का ऐसा फैसला इस कदम और फैसले का जाहिर है असर तो पड़ने वाला है. सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला है. वहीं इंतजार है कि क्या ट्रंप के इस टैरिफ का कनाडा के प्रधानमंत्री जवाब देते हैं या नहीं. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के इस कदम के बदले कनाडा जवाबी टैरिफ टैक्स जरूर लगा सकता है. उधर ट्रंप ने ये फैसला तो लिया लेकिन शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में भारी गिरावट भी देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डाउ जोंस 0.4% और नैस्डैक 0.2% नीचे बंद हुआ.

कई देशों से डील लेकिन भारत का नाम नहीं

यह तो सब जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद से ही अमेरिका और भारत के रिश्तें और भी मधुर हुए हैं. ट्रंप पीएम मोदी को और मोदी उन्हें एक अच्छा दोस्त मानते हैं. इसका नतीजा भी यह है कि ट्रंप ने अन्य देश जैसे कनाडा, मैक्सिको और चीन जैसे बड़े देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया. लेकिन भारत के साथ अब तक ऐसी कोई बात नहीं हुई, न ही ऐसी कोई घोषणा की गई. जिसका सीधा मतलब दोस्त ने दोस्ती निभाई. हालांकि भारत और अमेरिका के बीच काफी लंबे समय से व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा जारी है. जिसमें व्यापार घाटा और टैरिफ जैसे विषय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Yoga Event At IMS Noida: सलाम नमस्ते द्वारा ‘योग मित्र सम्मान’ का आयोजन

Watch India Pakistan Breaking News on The Ink Post. Get Latest UpdatesLatest News on Movies, Breaking News On India, World, Explainers.

Follow us on Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated!

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

1 thought on “Donald Trump Trade Talks: सुर्खियों में रहने की आदत जाती नहीं….सीजफायर के बाद ट्रंप ने फिर शुरू किया टैरिफ अलाप”

Leave a Comment